प्रश्न 1 – बच्चे
की बुद्धिलब्धि 90 से 110 के मध्य है, वह है-
(a) सामान्य बुद्धि
(b) प्रखर बुद्धि
(c) उत्कृष्ठ बुद्धि
(d) प्रतिभाशाली
उत्तर
– सामान्य बुद्धि
प्रश्न 2 – बालमनोविज्ञान
के आधार पर कौन सा कथन सर्वोतम है-
(a) सारे बच्चे एक जैसे होते है।
(b) प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता
है।
(c) कुछ बच्चे विशिष्ट होते है।
(d) कुछ बच्चे एक जैसे होते है।
उत्तर
– प्रत्येक बच्चा विशिष्ट होता है।
प्रश्न 3 – बच्चे
के लिए नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम कितने वर्ष के बच्चे के
लिए लागू है।
(a) 6-14 वर्ष
(b) 7-13 वर्ष
(c) 5-11 वर्ष
(d) 6-12 वर्ष
उत्तर
– 6 - 14 वर्ष
प्रश्न 4 – शिक्षक
को ज्ञान होना चाहिए
(a) अध्यापन विषय का
(b) बाल मनोविज्ञान का
(c) शिक्षा संहिता का
(d) अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान
का
उत्तर
– अध्यापन विषय एवं बाल मनोविज्ञान का
प्रश्न 5 – एक बच्चे
की बृद्धि और विकास के अध्ययन की सर्वाधिक अच्छी
विधि कौन सी है।
(a) मनोविश्लेषण विधि
(b) तुलनात्मक विधि
(c) विकासीय विधि
(d) सांख्यिकी विधि
उत्तर
– विकासीय विधि
प्रश्न 6 – समाजीकरण
वह प्रक्रिया है, जिसमें बच्चे और वयस्क सीखते है।
(a) परिवार से
(b) वि़द्यालय से
(c) साथियों से
(d) इन सभी से
उत्तर
– इन सभी से
प्रश्न 7 – गार्डनर
ने सात बुद्धि का अधिमान निर्धारित किया, इनमें से कौन सा नही है।
(a) स्थान संबंधी बुद्धि
(b) भावात्मक बुद्धि
(c) अंतर्वैयक्तिक बुद्धि
(d) भाषात्मक बुद्धि
उत्तर
– भावात्मक बुद्धि
प्रश्न 8 – सहयोगात्मक
राजनीति की किस श्रेणी में महिलाऍ निम्न से संबंधित नही होती ।
(a) स्वीकार्यता
(b) प्रतिरोध
(c) क्रांति
(d) अनुकूलन
उत्तर
– प्रतिरोध
प्रश्न 9 – यदि एक
बच्चे की मानसिक आयु 5 वर्ष तथा वास्तविक आयु 4 वर्ष है तो उस बच्चे की
बुद्धिलब्धि होगी
(a) 125
(b) 80
(c) 120
(d) 100
उत्तर
– 125
प्रश्न 10 – विद्यालयी
क्षेत्र में रचनात्मक निर्धारकों को जानने के लिए इनमें से कौन सा उपागम नही है।
(a) वार्तालाप कौशल
(b) बहुविकल्पीय प्रश्न
(c) परियोजना कार्य
(d) मौखिक प्रश्न
उत्तर
– बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 11 – ‘’मनोविज्ञान, शिक्षा का आधारभूत विज्ञान है।‘’ यह किसने कहा है।
(a) बी एन झा
(b) स्किनर
(c) डेविस
(d) वुडवर्थ
उत्तर
– स्किनर
प्रश्न 12 – आधुनिक
मनोविज्ञान का अर्थ है-
(a) मन का अध्ययन
(b) आत्मा का अध्ययन
(c) शरीर का अध्ययन
(d) व्यवहार का अध्ययन
उत्तर
– व्यवहार का अध्ययन
प्रश्न 13 – हिन्दी
अक्षरों को बालक किस आयु में पहचानने लगते है।
(a) 3 वर्ष में
(b) 4 वर्ष में
(c) 5 वर्ष में
(d) 6 वर्ष में
उत्तर
– 5 वर्ष में
प्रश्न 14 – बुद्धिलब्धि
मापन के जन्मदाता है।
(a) स्टर्न
(b) बिने
(c) टरमैन
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– टरमैन
प्रश्न 15 – एलेक्यिा
है-
(a) पढ़ने की अक्षमता
(b) लिखने की अक्षमता
(c) सीखने की अक्षमता
(d) सुनने की अक्षमता
उत्तर
– पढ़ने की अक्षमता
प्रश्न 16 – शिक्षा
मनोविज्ञान की उत्पत्ति का वर्ष कौन सा माना जाता है-
(a) 1947
(b) 1920
(c) 1940
(d) 1900
उत्तर
– 1900
प्रश्न 17 – पियाजे
की औपचारिक संक्रियात्मक अवस्था किस आयु अवधि तक मानी जाती है।
(a) 0-2 वर्ष
(b) 2-7 वर्ष
(c) 7-11 वर्ष
(d) 11-15 वर्ष
उत्तर
– 11-15 वर्ष
प्रश्न 18 – जड़
बुद्धि वाले बालक की बुद्धिलब्धि कितनी होती है।
(a)
11-120
(b) 81-110
(c) 71-80
(d) 71 से कम
उत्तर
– 71 से कम
प्रश्न 19 – गर्भ
में बालक को विकसित होने में कितने दिन लगते है।
(a) 150
(b) 280
(c) 390
(d) 460
उत्तर
– 280
प्रश्न 20 – नवजात
शिशु का भार होता है।
(a)
6 पाउंड
(b) 7 पाउंड
(c) 8 पाउंड
(d) 9 पाउंड
उत्तर
– 7 पाउंड
प्रश्न 21 – किस मनोवैज्ञानिक ने अपने 3
वर्षीय
पुत्र का अध्ययन किया।

(a) पेस्टोलॉजी
(b) वाटसन
(c) स्टेनले हॉल
(d)
जेम्स सल्ली
उत्तर
– पेस्टोलॉजी
प्रश्न 22 – निम्न में से विकास की अवस्था है।
(a) गुणात्मकता
(b) संख्यात्मकता
(c) निश्चित आयु तक चलने वाली क्रिया
(d) शारीरिक अंगों में परिवर्तन का
सूचक
उत्तर
– गुणात्मकता
प्रश्न 23 – बालक का विकास होता है।
(a) सिर से पैर की ओर
(b) पैर से सिर की ओर
(c) दोनों ओर से
(d) इनमें से कोई नही।
उत्तर
– सिर से पैर की ओर
प्रश्न 24 – बालक में संस्कारों का प्रारंभ कहॉं से होता
है।
(a) विद्यालय
(b) परिवार
(c) सिनेमाघर
(d) खेल का मैदान
उत्तर
– परिवार
प्रश्न 25 – विकास के संबंध में गलत कथन है।
(a) विशिष्ट से सामान्य की ओर
(b) सार्वभौमिक प्रक्रिया है।
(c) दिशा सिर से पैर की ओर
(d) वर्तुलाकार गति
उत्तर
– विशिष्ट से सामान्य की ओर
प्रश्न 26 – खेल
के मैदान में कौन सा विकास होता है।
(a) शारीरिक विकास
(b) मानसिक विकास
(c) सामाजिक विकास
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर
– उपर्युक्त सभी
प्रश्न 27 – गर्भधान काल की अवस्था नही है।
(a) शैशवावस्था
(b) डिम्ब
(c) बीजकरण
(d) भ्रूणावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था
प्रश्न 28 – गर्भ में संतान सर्वाधिक प्रभावित होती है।
(a) मॉं के पोषण से
(b) मॉ के टी.वी. देखने से
(c) आस-पड़ोस से
(d) पूर्वजों से
उत्तर
– मॉ के पोषण से
प्रश्न 29 – मानव जीवन की मनौभौतिक एकता कहलाती है।
(a) मन तथा शरीर का विकास
(b) शरीर तथा हड्डियों का विकास
(c) शरीर तथा ह्रदय का विकास
(d) आत्मा तथा मांसपेशियों का विकास
उत्तर
– मन तथा शरीर का विकास
प्रश्न 30 – 2–5 वर्ष की आयु कहलाती है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) उत्तर बाल्यावस्था
(d) किशोरावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था
प्रश्न 31 – गर्भ में सर्वप्रथम निर्माण होता है।
(a) पैर
(b) सिर
(c) घड़
(d)
सभी का
उत्तर
– सिर का
प्रश्न 32 – बालक के सिर एवं मस्तिष्क का सर्वाधिक विकास
किस अवस्था में होता है।
(a) प्रौढ़ावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) बाल्यावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था
प्रश्न 33 – जन्म के समय शिशु में कितनी हड्डियॉ होती है।
(a) 206
(b) 230
(c) 270
(d) 320
उत्तर
– 270
प्रश्न 34 – बीजावस्था कहा गया है।
(a) 0-2 सप्ताह
(b) 2-8 सप्ताह
(c) 8-16 सप्ताह
(d) जन्मजात
उत्तर
– 0-2 सप्ताह
प्रश्न 35 – बालक अपनी मॉ को पहचानना प्रारंभ कर देता है।
(a) 6 माह
(b) 8 माह
(c) 9 माह
(d) 3 माह
उत्तर
– 3 माह
प्रश्न 36 – बालक जमीन पर से अपने पसंद की वस्तु उठा लेता
है, आपके अनुसार उस बालक की आयु होगी-
(a) 12-13 माह
(b) 5-6 माह
(c) 3-4 माह
(d) 8-9 माह
उत्तर
– 8-9 माह
प्रश्न 37 – बालक के जन्म के समय शिशु के मस्तिष्क का
भार होता है-
(a) 300 ग्राम
(b) 350 ग्राम
(c) 400 ग्राम
(d) 450 ग्राम
उत्तर
– 350 ग्राम
प्रश्न 38 – सीखने का आदर्शकाल माना गया है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था
प्रश्न 39 – कल्पना जगत में विचरण होता है।
(a) शैशवावस्था
(b) किशोरावस्था
(c) बाल्यावस्था
(d) शैशवावस्था व किशोरावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था व किशोरावस्था
प्रश्न 40 – एक बालक पड़ोसी के घर में अपनी मॉ की गोद में
खेलता हुआ सो जाता है, उसकी मॉ के द्वारा
उसके पड़ोसी के यहॉ विस्तर पर सुलाते ही वह रोना प्रारंभ करा देता है, आपके अनुसार बालक की आयु होगी-
(a) 24 माह
(b) 12 माह
(c) 10 माह
(d) 18 माह
उत्तर
– 10 माह
प्रश्न 41 – बालक मुख्य मुख्य रंगों की पहचान कर लेता
है।
(a) 5 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 3 वर्ष
(d) 4 वर्ष
उत्तर
– 5 वर्ष
प्रश्न 42 – मिथ्या परिपक्वता का काल कहा जाता है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर
– बाल्यावस्था
प्रश्न 43 – छोटे-छोटे वाक्यों को बोलना तथा तीन पहियों
की साईकिल चलाना यह कार्य किस अवस्था में होता है।
(a) शैशवावस्था
(b) बाल्यावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) प्रौढ़ावस्था
उत्तर
– शैशवावस्था
प्रश्न 44 – कार्ल सी. गैरीसन ने किस विधि का अध्ययन
किया।
(a) क्षैतिजीय विधि
(b) लम्बात्मक विधि
(c) सांख्यिकीय विधि
(d) प्रयोगात्मक विधि
उत्तर
– लम्बात्मक विधि
प्रश्न 45 – निम्न में से किस घटना की ओर बालक सर्वप्रथम
आर्कषित होना प्रारंभ करता है।
(a) प्रकाश
(b) मॉ
(c) ध्वनि
(d) भोजन
उत्तर
– प्रकाश
प्रश्न 46 – बालक-बालिकाओं को सर्वाधिक समायोजन करना पड़ता
है।
(a) वय: संधिकाल
(b) किशोरावस्था
(c) शैशवावस्था
(d) बाल्यावस्था
उत्तर
– वय: संधिकाल
प्रश्न 47 – बालक की जिज्ञासा को किया जाना चाहिए।
(a) दमन
(b) शांत
(c) उत्तेजित
(d) सक्रिय
उत्तर
– शांत
प्रश्न 48 – सीखना है, एक जटिल -
(a) मानसिक प्रक्रिया
(b) शारीरिक प्रक्रिया
(c) सामाजिक प्रक्रिया
(d) नैतिक प्रक्रिया
उत्तर
– मानसिक प्रक्रिया
प्रश्न 49 – भारत में बालविकास की शुरूआत कब हुई
(a) 1930
(b) 1887
(c) 1879
(d) 1590
उत्तर
– 1930
प्रश्न 50 – विकास प्रारंभ होता है।
(a) गर्भावस्था
(b) शैशवावस्था
(c) किशोरावस्था
(d) बाल्यावस्था
उत्तर
– गर्भावस्था
Nice questions
ReplyDeleteVry nyc questions
ReplyDeleteSuper questions seeris
ReplyDeleteNice question
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteGood sir ji
ReplyDelete16 no question ka answer galat h sir please check and correct
ReplyDelete1900 sahi h yrrr
Delete1920
Delete1900 hi sahi hai dost.
DeleteVery nice.
ReplyDeleteSuper questions sir
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteGood i enjoy this Question
ReplyDeleteNice ques
ReplyDeleteGood question
ReplyDeleteNice question
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteNice sir
ReplyDeleteNice selection of question
ReplyDeleteNice questions
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery helpful for all students
ReplyDeleteNice sir
DeleteNice questions
ReplyDeleteशानदार प्रश्नोत्तरी👌👌
ReplyDeleteFantastic question jai hind sir
ReplyDeleteNice post
ReplyDeleteGood
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteAwesome sir
ReplyDelete