प्रश्न 1 – जीवों के
पारिस्थितिक कारकों का योग पर्यावरण है। यह कथन किसका है।
(a) ए. फिटिंग
(b) चार्ल्स डार्विन
(c) लैमार्क
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – ए. फिटिंग ।
प्रश्न 2 – अधोलिखित में से
भौतिक वातावरण का तत्व नहीं है।
(a) भूमि के रूप
(b) मृदा
(c) खनिज
(d) बस्तियाँ
उत्तर – बस्तियाँ ।
प्रश्न 3 – सतत् व स्थायी
विकास किस प्रकार की अवधारणा से सम्बन्ध रखता है।
(a) नियतवादी अवधारणा
(b) संभववादी अवधारणा
(c) नवनियतिवादी अवधारणा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – नवनियतिवादी अवधारणा ।
प्रश्न 4 – वर्तमान समय में
वन्य क्षेत्र उसे कहा जा सकता है जहाँ प्रकृति में मानव क्रियाओं द्वारा परिवर्तन
हुआ है।
(a) 50 प्रतिशत से कम
(b) 50 प्रतिशत से अधिक
(c) 75 प्रतिशत से कम
(d) 100 प्रतिशत से कम
उत्तर – 50 प्रतिशत से कम ।
प्रश्न 5 – पर्यावरणीय निश्चयवाद
के प्रतिपादक कौन थे ।
(a) कार्ल रिटर
(b) ग्रीफीथ टेलर
(c) डेविस
(d) डार्विन
उत्तर – कार्ल रिटर ।
प्रश्न 6 – संयुक्त राष्ट्र
संघ ने वर्ष 2002 को किसका अंतर्राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया है।
(a) सतत् विकास का
(b) स्वच्छता वर्ष
(c) वन संरक्षण वर्ष
(d) मृदा संरक्षण वर्ष
उत्तर – सतत् विकास का ।
प्रश्न 7 – विश्व पर्यावरण
दिवस कौन सी तारीख को मनाया जाता है।
(a) 21 मार्च
(b) 23 दिसम्बर
(c) 5 जून
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर – 5 जून ।
प्रश्न 8 – निम्न में से
किस एक का संबंध पर्यावरणीय सुरक्षा नहीं है।
(a) धारणीय विकास
(b) गरीबी कम करना
(c) वातानुकूलन
(d) कागज के थैलों का प्रयोग
उत्तर – गरीबी कम करना ।
प्रश्न 9 – पर्यावरण का सन्तुलन
बनाये रखने के लिए वनान्तर्गत क्षेत्रफल होना चाहिए ।
(a) 20 प्रतिशत
(b) 23 प्रतिशत
(c) 33 प्रतिशत
(d) 53 प्रतिशत
उत्तर – 33 प्रतिशत ।
प्रश्न 10 – पेड़ पौधे
प्रदूषण को घटाते है, क्योंकि वे अवशोषण करते है।
(a) सल्फर डाइऑक्साइड
(b) कार्बन डाइ ऑक्साइड
(c) कार्बन मोनोऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – कार्बन डाइ ऑक्साइड ।
प्रश्न 11 – किसी क्षेत्र में
पेड़ो के उगने के लिए अपेक्षित न्यूनतम तापमान है।
(a) 10 डिग्री सेल्सियस
(b) 15 डिग्री सेल्सियस
(c) 4 डिग्री सेल्सियस
(d) 20 डिग्री सेल्सियस
उत्तर – 4 डिग्री सेल्सियस ।
प्रश्न 12 – भारत में वन
अनुसंधान संस्थान कहॉ स्थित है।
(a) कोलकता
(b) भोपाल
(c) देहरादून
(d) लखनऊ
उत्तर – देहरादून ।
प्रश्न 13 – भारत में अधिकतम
वनाच्छादन क्षेत्र कौन सा है।
(a) आरक्षित वन
(b) संरक्षित वन
(c) परिबद्ध वन
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – आरक्षित वन ।
प्रश्न 14 – निम्न में से
किसको हरा सोना कहते है।
(a) कृषि
(b) वन
(c) कॉफी
(d) उपराक्त सभी
उत्तर – वन ।
प्रश्न 15 – भारत में अधिकांश
वन-संपदा का मालिक कौन है।
(a) निगमित निकाय
(b) गैर-सरकारी व्यक्ति
(c) राज्य
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – राज्य ।
प्रश्न 16 – ‘ वन महोत्सव ‘ किससे संबंधित है।
(a) पेड़ काटना
(b) पेड़ लगाना
(c) फसलों में वृद्धि
(d) पौधों का संरक्षण एवं सम्बर्धन
उत्तर – पेड़ लगाना ।
प्रश्न 17 – सोपान कृषि कहाँ
की जाती है।
(a) पहाड़ो के ढलान पर
(b) शुष्क क्षेत्रों में
(c) पहाड़ों की चोटी पर
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – पहाड़ो के ढलान पर ।
प्रश्न 18 – प्राकृतिक संसाधन
का उदाहरण नहीं है।
(a) जल
(b) ऊर्जा
(c) भूमि
(d) इमारतें
उत्तर – इमारतें ।
प्रश्न 19 – प्राकृतिक
संसाधनों के नष्ट होने का सुमेल कारण नहीं है।
(a) जनसंख्या वृद्धि
(b) भूकम्प
(c) पर्यावरण प्रदूषण
(d) वन्य जीवों का शिकार
उत्तर – भूकम्प ।
प्रश्न 20 – पर्यावरण की
मूलभूत संकल्पना नहीं है।
(a) अनुकूलन
(b) जनसंख्या वृद्धि
(c) परिवर्तनशीलता
(d) पार्थिव एकता
उत्तर – जनसंख्या वृद्धि ।
प्रश्न 21 – तथ्यात्मक
पर्यावरण में निम्नलिखित में से क्या शामिल है।
(a) उच्चावच
(b) जल प्रवाह
(c) भूमिक्षरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी
प्रश्न 22 – पर्यावरण को
ऊर्जा प्राप्त होती है।
(a) कोयला से
(b) पेट्रोलियम से
(c) आणविका शक्ति से
(d) सूर्य से
उत्तर – सूर्य से ।
प्रश्न 23 – नगरों में
पर्यावरण असंतुलन होता है।
(a) मल निकासी से
(b) आवासीय समस्या से
(c) जलाऊ लकड़ी से
(d) उपरोक्त तीनों से
उत्तर – उपरोक्त तीनों से ।
प्रश्न 24 – पर्यावरण ह्रास
का पर्यायवाची है।
(a) पर्यावरण अवनयन
(b) पर्यावरण निम्नीकरण
(c) पर्यावरण अपकषर्ण
(d) उपरोक्त तीनों
उत्तर – उपरोक्त तीनों ।
प्रश्न 25 – मरूस्थलीकरण में
पर्यावरण होता है।
(a) असंतुलित
(b) संतुलित
(c) उतार – चढ़ाव वाला
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – असंतुलित ।
प्रश्न 26 – नगरी करण का
पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है।
(a) जल प्रदूषण बढ़ता है।
(b) वायु प्रदूषण बढ़ता है।
(c) ध्वनि प्रदूषण बढ़ता है।
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 27 – पर्यावरण किससे
बनता है।
(a) जिवीय घटकों से
(b) भू-आकृतिक घटकों से
(c) अजैव घटकों से
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी ।
प्रश्न 28 – पर्यावरण का
प्रत्येक भाग कहलाता है।
(a) वायुमण्डलीय कारक
(b) पारिस्थितिकी कारक
(c) उत्तरकीय कारक
(d) सभी
उत्तर – पारिस्थितिकी कारक ।
प्रश्न 29 – पारिस्थितिकी
विज्ञान केन्द्र कहॉ स्थित है।
(a) नई दिल्ली
(b) इलाहाबाद
(c) पुणे
(d) बैंगलोर
उत्तर – बैंगलोर ।
प्रश्न 30 – पारिस्थितिकी
तंत्र के दो घटक कौन से है।
(a) खरपतवार और सूक्ष्म जीव
(b) पौधे एवं जीव
(c) पौधे और प्रकाश
(d) जैविक तथा अजैविक
उत्तर – जैविक तथा अजैविक ।
प्रश्न 31 – पारिस्थितिक शब्द
को परिभाषित करने वाले पर्यावरणाविद् है।
(a) एलेक्जेण्डर वॉन हम्बोल्ट
(b) थियोप्रेसस
(c) अन्र्स्ट हैकेल
(d) डार्विन
उत्तर – अन्र्स्ट
हैकेल ।
प्रश्न 32 – डार्विन का
उद्विकास का सिद्धांत आधारित है।
(a) उपयोग एवं अनुपयोग
(b) उत्परिवर्तन
(c) प्राकृतिक वरण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उत्परिवर्तन ।
प्रश्न 33 – विज्ञान की किस
शाखा के अन्तर्गत पर्यावरण एवं विभिन्न जीवों के अंतर्संबंधो का अध्ययन किया
जाता है ।
(a) पर्यावरण
(b) पारिस्थितिकी
(c) पारिस्थितिक तंत्र
(d) प्राकृतिक इतिहास
उत्तर – पारिस्थितिकी ।
प्रश्न 34 – पारिस्थितिकी
विज्ञान में जिसका अध्ययन होता है। वह है।
(a) धरती
(b) वातावरण
(c) अन्तरिक्ष
(d) आकाश
उत्तर – वातावरण ।
प्रश्न 35 – विश्व का वह भाग
जहॉ मानव अधिवास स्थायी है, कहलाता है।
(a) पारिस्थितिक तंत्र
(b) एक्युमेन
(c) अधिवास क्षेत्र
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – एक्युमेन ।
प्रश्न 36 – पर्यावरण प्रतिफल
है।
(a) जैविक तत्व का
(b) भौतिक ततव का
(c) अजैविक तत्व का
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – उपरोक्त सभी ।
प्रश्न 37 – सर्वप्रथम
पारिस्थितिक स्तूप की परिकल्पना प्रस्तुत की ।
(a) चार्ल्स एल्टन ने
(b) ओडम ने
(c) डार्विन ने
(d) टॉन्सले ने
उत्तर – चार्ल्स एल्टन ने ।
प्रश्न 38 – निम्न में से
कौन सा एक पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में मदद नहीं करता ।
(a) वनों का काटना
(b) वनरोपण
(c) वर्षा जल प्रबंधन
(d) जैव मंडल भंडार
उत्तर – वनों का काटना ।
प्रश्न 39 – भारत में
पारिस्थितिक असन्तुलन का निम्नलिखित में से कौन सा एक प्रमुख कारण है।
(a) वनोन्मूलन
(b) मरूस्थलीकरण
(c) बाढ़ एवं अकाल
(d) वर्षा की परिवर्तन
उत्तर – वनोन्मूलन ।
प्रश्न 40 – परितंत्र में
ऊर्जा का पिरामिड होता है।
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) पहले उल्टा बाद में सीधा
(d) किसी भी प्रकार का नही
उत्तर – सीधा ।
प्रश्न 41 – पारिस्थितिकी
जीवों तथा उनके पर्यावरण के मध्य का अन्तसम्बन्ध है। यह कथन किस भारतीय
विद्वान का है।
(a) पी. डी. शर्मा
(b) सवीन्द्र सिंह
(c) उपेन्द्रनाथ राम
(d) आर. मिश्रा
उत्तर – पी. डी. शर्मा ।
प्रश्न 42 – पारिस्थितिकी के
बीच अन्योन्य क्रिया का विज्ञान है।
(a) व्यक्तिगत
(b) जनसंख्या
(c) समुदाय
(d) सभी
उत्तर – सभी ।
प्रश्न 43 – विज्ञान की वह
शाखा जो पादप एवं प्राणियों का वातावरण से संबंध को दर्शाती है, वह कहलाती है।
(a) जैव मण्डल
(b) भौतिक
(c) पारिस्थितिक
(d) सभी
उत्तर – पारिस्थितिक ।
प्रश्न 44 – पारिस्थितिक
पिरामिड समान्यत: कितने प्रकार के होते है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर – 3 ।
प्रश्न 45 – पृथ्वी की आकृति
से सम्बन्धित पारिस्थितिक कारकों को कहते है।
(a) जलवायवीय
(b) जैविक
(c) स्थलाकृतिक
(d) मृदीय
उत्तर – मृदीय ।
प्रश्न 46 – सबसे स्थायी
पारिस्थितिक तंत्र है।
(a) जंगल
(b) घास के मैदान
(c) मरूस्थल
(d) समुद्र
उत्तर – समुद्र ।
प्रश्न 47 – एक मनुष्य के
जीवन को पूर्ण रूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते है।
(a) जीवजात
(b) पारिस्थितिकीय पदछाप
(c) जीवोम
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – पारिस्थितिकीय पदछाप ।
प्रश्न 48 – पारिस्थितिकी
तंत्र का उदाहरण है।
(a) वायु
(b) तालाब
(c) जल
(d) मिट्टी
उत्तर – मिट्टी ।
प्रश्न 49 – कौन जीवीय कारक
नही है।
(a) पेड़ – पौधे
(b) जन्तु
(c) सूक्ष्म जीव
(d) प्रस्तर
उत्तर – पेड़ – पौधे ।
प्रश्न 50 – निम्न में से
कौन सरोवर या झील में तेजी से वृद्धि करते है।
(a) सिंघाड़ा
(b) हाइड्रिला
(c) जलकुम्भी
(d) नागफनी
उत्तर – जलकुम्भी ।
प्रश्न 51 – एक भौगोलिकीय
क्षेत्र में सभी पारिस्थितिकीय तंत्रों को एक साथ लेकर एक अधिक बड़ी यूनिट बनाते
है, इनको कहते है।
(a) जैवमंडल
(b) भू-भाग
(c) जीवोम
(d) वायुमंडल
उत्तर – जैवमंडल ।
प्रश्न 52 – प्रकाश संश्लेषण
के दौरान प्रकाश सुग्राहीकारक के रूप में निम्न में से कौन काम करता है।
(a) पर्णहरित (क्लोरोफिल)
(b) क्लोरीन
(c) ऑक्सीजन
(d) सभी
उत्तर – पर्णहरित (क्लोरोफिल) ।
प्रश्न 53 – निम्न में से
कौन् सा एक सरित् (लोटिक) पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण नहीं है।
(a) तालाब
(b) मुहाना
(c) नदी
(d) लैगून (समुद्रतल)
उत्तर – तालाब ।
प्रश्न 54 – निम्नमें से कौन
सा पारिस्थितिक तंत्र में एकदिशीय प्रवाह दर्शाता है।
(a) प्रकाश
(b) ऊर्जा
(c) जल
(d) जैवमात्रा (बायोमास)
उत्तर – ऊर्जा ।
प्रश्न 55 – पारिस्थितिक
तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है।
(a) शाकाहारी को
(b) माँसाहारी को
(c) अपघटक को
(d) सर्वाहारी को
उत्तर – सर्वाहारी को ।
प्रश्न 56 – निम्नलिखित में
से कौन सा एक मूल तत्व पत्ते के हरे वर्णक में स्थित रहता है।
(a) मैग्नीश्यिम
(b) फॉस्फोरस
(c) लौह
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – फॉस्फोरस ।
प्रश्न 57 – निम्न में से
कौन सबसे अधिक स्थिर परितंत्र (पारिस्थितिक तंत्र) है।
(a) पर्वत
(b) समुद्र
(c) वन
(d) रेगिस्तान
उत्तर – समुद्र ।
प्रश्न 58 – प्रकाश संश्लेषण
की क्रिया होती है।
(a) केन्द्रक में
(b) माइट्रोकॉण्ड्रिया में
(c) हरित लवक में
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – हरित लवक में ।
प्रश्न 59 – प्राकृतिक तंत्र
का विकास कहलाता है।
(a) तंत्र का कार्य
(b) तंत्र का उपविकास
(c) तंत्र की स्वसन्तुलित
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – तंत्र की स्वसन्तुलित ।
प्रश्न 60 – पारिस्थितिक
तंत्र की कौन सी कार्यात्मक इकाई नहीं है।
(a) उत्पादकता
(b) स्तरीकरण
(c) अवसादीकरण
(d) ऊर्जा प्रवाह
उत्तर – स्तरीकरण ।
एक्युमेन क्या है
ReplyDeleteManav advivas Jahan fixed hota hai .
ReplyDeleteWooo
ReplyDeleteVery nice sir
ReplyDelete56ka megnicium h
ReplyDelete