प्रश्न 1 – सरकारों का सर्वप्रथम वर्गीकरण किसने किया ।
(a) प्लेटो ने
(b) अरस्तू ने
(c) विलोबी
ने
(d) गार्नर ने
उत्तर
– अरस्तू ने ।
प्रश्न 2 – किस देश में संसदात्मक सरकार नहीं पाई जाती
है।
(a) भारत में
(b) ब्राजील में
(c) ब्रिटेन
में
(d) फ्रांस में
उत्तर
– ब्राजील में ।
प्रश्न 3 – संयुक्त राज्य अमेरिका में कैसी सरकार है।
(a) एकात्मक
(b) तानाशाही
(c) अध्यक्षात्मक
(d) संसदात्मक
उत्तर
– अध्यक्षात्मक ।
प्रश्न 4 – भारत में कौन सी शासन प्रणाली लागू है ।
(a) कुलीनतन्त्र
(b) संसदात्मक
(c) एकात्मक
(d) अध्यक्षात्मक
उत्तर
– संसदात्मक ।
प्रश्न 5 – संसदात्मक शासन में वास्तविक सत्ता किसके
पास होती है।
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) केन्द्रीय
मंत्रि परिषद
(d) राज्यसभा
उत्तर
– केन्द्रीय मंत्रि परिषद ।
प्रश्न 6 – लोकतंत्र की सफलता के लिए आवश्यक है।
(a) जातिवाद
(b) साम्प्रदायिकता
(c) भाषावाद
(d) शिक्षा
उत्तर
– शिक्षा ।
प्रश्न 7 – संघात्मक सरकार के लिए आवश्यक है।
(a) लचीला संविधान
(b) अलिखित संविधान
(c) लिखित
तथा कठोर संविधान
(d) लिखित संविधान
उत्तर
– लिखित तथा कठोर संविधान ।
प्रश्न 8 – निम्नलिखित में किस विद्वान ने सरकार के
लोकतन्त्रीय स्वरूप पर बल दिया है।
(a) गार्नर ने
(b) अब्राहम लिंकन ने
(c) डायसी
ने
(d) बर्क ने
उत्तर
– गार्नर ने ।
प्रश्न 9 – निम्नलिखित में कौन सा सरकार का अंग नहीं है।
(a) व्यवस्थापिका
(b) समुदाय
(c) न्यायपालिका
(d) कार्यपालिका
उत्तर
– समुदाय ।
प्रश्न 10 – अध्यक्षात्मक प्रणाली की सरकार में राष्ट्रपति
का निर्वाचन होता है।
(a) जनता द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से
(b) जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से
(c) कुछ
सदस्यों द्वारा मनोनीत
(d) बहुमत दल का नेता होने पर
उत्तर
– जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से ।
प्रश्न 11 – भारतीय संविधान ने किस प्रकार के लोकतंत्र को
अपनाया है।
(a) संवैधानिक राजतन्त्र
(b) वंशानुगत तोकतंत्र
(c) लोकतान्त्रिक
राजतंत्र
(d) लोकतान्त्रिक गणतंत्र
उत्तर
– लोकतान्त्रिक गणतंत्र ।
प्रश्न 12 – भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है।
(a) संघीय
(b) एकात्मक
(c) कठोर
(d) कुछ एकात्मक कुछ कठोर
उत्तर
– कुछ एकात्मक कुछ कठोर ।
प्रश्न 13 – ‘सफ्रेज’ का अर्थ है।
(a) सररुरोश
(b) सफेदपोश
(c) वोट
देने का अधिकार
(d) काम पाने का अधिकार
उत्तर
– वोट देने का अधिकार ।
प्रश्न 14 – ‘धरातलीय प्रजातंत्र’ के लिए कौन सी संस्था आवश्यक
है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) ग्राम
पंचायत
(d) मंत्रिमण्डल
उत्तर
– ग्राम पंचायत ।
प्रश्न 15 – किस विद्वान ने स्थानीय स्वशासन को ‘केन्द्रीय व्यवस्था का एक भाग मात्र’ माना है।
(a) जी हैरिस
(b) जी डी एच कोल
(c) लॉस्की
(d) फाइनर
उत्तर
– जी डी एच कोल ।
प्रश्न 16 – स्थानीय संस्थाओं के सदस्य किसके द्वारा
चुने जाते है।
(a) संसद द्वारा
(b) मुख्यमंत्रियों द्वारा
(c) संवैधानिक
संस्थाओं द्वारा
(d) स्थानीय जनता द्वारा
उत्तर
– संसद द्वारा ।
प्रश्न 17 – भारत में शहरी क्षेत्र स्थानीय स्वशासन से
सम्बन्धित नहीं है।
(a) निगम
(b) नगरपालिका
(c) क्षेत्र
समिति
(d) नगर क्षेत्र समिति
उत्तर
– क्षेत्र समिति ।
प्रश्न 18 – ‘’ प्रजातन्त्र की सफलता के लिए स्थानीय शासन सर्वश्रेष्ठ विद्यालय
है ‘’ यह किसने कहा ।
(a) डी. टॉकविले
(b) लॉस्की
(c) लॉर्ड
ब्राइस
(d) विल्सन
उत्तर
– लॉर्ड ब्राइस ।
प्रश्न 19 – जब राज्य धार्मिक क्रियाओं में किसी प्रकार
का हस्तक्षेप नहीं करता उसे कहा जाता है।
(a) प्रभुसत्ता
(b) राजतंत्र
(c) स्वेच्छाचारी
(d) धर्मनिरपेक्षता
उत्तर
– धर्मनिरपेक्षता ।
प्रश्न 20 – जब एक देश पर दूसरे देश के दबदबे से राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव आते है, तो इस प्रक्रिया को हम कहते है।
(a) औपनिवेशीकरण
(b) पुनर्जागरण
(c) महासंघ
(d) व्यापारिक
उत्तर
– औपनिवेशीकरण ।
प्रश्न 21 – संविधान की किस धारा के तहत छुआछूत को समाप्त
किया गया है।
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद
18
(d) अनुच्छेद 19
उत्तर
– अनुच्छेद 17 ।
प्रश्न 22 – निम्नलिखित में से भारतीय संविधान के कौन से
अनुच्छेद में किसी भी रूप में अस्पृश्यता निषेध के लिए प्रावधान है।
(a) अनुच्छेद 16
(b) अनुच्छेद 17
(c) अनुच्छेद
18
(d) अनुच्छेद 19
उत्तर
– अनुच्छेद 17 ।
प्रश्न 23 – भारत है एक
(a) धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र
(b) हिन्दू राष्ट्र
(c) हिन्दू
– मुस्लिम राष्ट्र
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र ।
प्रश्न 24 – धर्मनिरपेक्ष का अर्थ है।
(a) जिस देश का अपना कोई धर्म न हो
(b) सरकार द्वारा धर्म का संरक्षण
(c) सभी
धर्मो का महत्व स्वीकार करना
(d) राष्ट्रधर्म का विशेष संवैधानिक
महत्व
उत्तर
– सभी धर्मो का महत्व स्वीकार करना ।
प्रश्न 25 – संचार माध्यम के ऐसे रूप जिनकी पहुँच लाखों
लोगो तक है, उसे कहते है।
(a) मीडिया
(b) मास – मीडिया
(c) पत्राचार
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– मास – मीडिया ।
प्रश्न 26 – भारत के इतिहास में सेंसरशिप लगाई गई थी ।
(a) 1971 – 72 में
(b) 1975 – 77 में
(c) 1978 – 80 में
(d) 1984 – 86 में
उत्तर
– 1975 – 77 में ।
प्रश्न 27 – सामाजवाद का अर्थ है ।
(a) सामाजिक नियन्त्रण
(b) राष्ट्रीयकरण
(c) सामाजिक
न्याय
(d) सामाजिक स्पर्द्धा
उत्तर
– सामाजिक न्याय ।
प्रश्न 28 – निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारत के
संविधान की उद्देशिका में नही है।
(a) समाजवादी
(b) पन्थनिरपेक्ष
(c) प्रभुत्व
सम्पन्न
(d) लोक कल्याण
उत्तर
– लोक कल्याण ।
प्रश्न 29 – 52 वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा 1952 ई.
में कौन सी अनुसूची को भारतीय संविधान में शामिल किया गया ।
(a) 9 वी अनुसूची
(b) 10 वी अनुसूची
(c) 11 वी अनुसूची
(d) 12 वी अनुसूची
उत्तर
– 10 वी अनुसूची ।
प्रश्न 30 – 74 वे संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा भारतीय
संविधान में कौन सी अनुसूची जोडी गई है।
(a) 9 वी
(b) 10 वी
(c) 11 वी
(d) 12 वी
उत्तर
– 12 वी ।
प्रश्न 31 – संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव
में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णत: शामिल किया गया
है।
(a) प्रस्तावना
(b) मौलिक अधिकार
(c) राज्य
के नीति निदेशक तत्व
(d) मूल कर्तव्य
उत्तर
– प्रस्तावना ।
प्रश्न 32 – भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट
नही होता है।
(a) संविधान का स्त्रोत
(b) शासन के ध्येयों का विवरण
(c) संविधान
को लागू करने की तिथि
(d) संविधाना को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की
तिथि
उत्तर
– संविधान को लागू करने की तिथि ।
प्रश्न 33 – राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान
के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत परामर्श ले सकता है।
(a) अनुच्छेद 138
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद 312
(d) अनुच्छेद 143
उत्तर
– अनुच्छेद 143 ।
प्रश्न 34 – संविधान के किस भाग में नीति निदेशक तत्वों
का उल्लेख किया गया है।
(a) तृतीय भाग में
(b) चतुर्थ भाग में
(c) द्वितीय
भाग में
(d) नवम भाग में
उत्तर
– चतुर्थ भाग में ।
प्रश्न 35 – संविधान के किस भाग में मूल अधिकार का उल्लेख
मिलता है।
(a) भाग 2
(b) भाग 3
(c) भाग
5
(d) भाग 4
उत्तर
– भाग 3 ।
प्रश्न 36 – भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है।
(a) प्रस्तावना
(b) मूलाधिकार
(c) नीति
निदेशक तत्व
(d) ये सभी
उत्तर
– प्रस्तावना ।
प्रश्न 37 – भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों का उल्लेख
करते हुए निम्नलिखित में से किस देश का अनुसरण किया गया है।
(a) ब्रिटेन
(b) अमेरिका
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) फ्रांस
उत्तर
– अमेरिका ।
प्रश्न 38 – भारतीय संविधान में संसदीय व्यवस्था को किस
देश के संविधान के समान रखा गया है।
(a) अमेरिका
(b) कनाडा
(c) ब्रिटेन
(d) फ्रांस
उत्तर
– ब्रिटेन ।
प्रश्न 39 – भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाएँ स्वीकृत
है।
(a) 15
(b) 20
(c) 22
(d) 28
उत्तर
– 22 ।
प्रश्न 40 – संविधान सभा के प्रधान कौन थे ।
(a) बी आर अम्बेडकर
(b) बी एन राव
(c) जे
एल नेहरू
(d) वी पटेल
उत्तर
– बी आर अम्बेडकर ।
प्रश्न 41 – अनुच्छेद 370 सम्बन्धित है।
(a) हिमाचल से
(b) झारखण्ड से
(c) जम्मू
एवं कश्मीर से
(d) तमिलनाडु से
उत्तर
– जम्मू एवं कश्मीर से ।
प्रश्न 42 – सम्पत्ति का अधिकार है।
(a) मौलिक अधिकार
(b) नागरिक अधिकार
(c) वैधानिक
अधिकार
(d) ये सभी
उत्तर
– वैधानिक अधिकार ।
प्रश्न 43 – भारतीय संविधान में 44 वें संशोधन के पश्चात
मूल अधिकारों की संख्या है।
(a) 6
(b) 7
(c) 8
(d) 5
उत्तर
– 6 ।
प्रश्न 44 – संविधान निर्मात्री सभा की पहली बैठक कब
आयोजित की गई थी ।
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1947
(c) 9 दिसम्बर 1946
(d) 26 जनवरी 1930
उत्तर
– 9 दिसम्बर 1946 ।
प्रश्न 45 – भारतीय संविधान लागू किया गया ।
(a) 15 अगस्त 1947
(b) 26 जनवरी 1950
(c) 26 जनवरी 1947
(d) 26 जनवरी 1949
उत्तर
– 26 जनवरी 1950 ।
प्रश्न 46 – धर्म निरपेक्षता से तात्पर्य है।
(a) धर्म से धर्म निरपेक्षता का कोई
सम्बन्ध नहीं है।
(b) अधार्मिकता
(c) राज्य
का सम्बन्ध किसी धर्म से नही है।
(d) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर
– राज्य का सम्बन्ध किसी धर्म से नही है।
प्रश्न 47 – भारतीय संविधान में मौलिक कर्त्तव्य किस
संविधान संशोधन में जोड़ा गया ।
(a) 44 वीं संविधान संशोधन
(b) 42 वीं संविधान संशोधन
(c) 46 वीं संविधान संशोधन
(d) 43 वीं संविधान संशोधन
उत्तर
– 42 वीं संविधान संशोधन ।
प्रश्न 48 – भारतीय संविधान के अनुसार किस वर्ष में महिला
को परिवार के ‘’कर्ता’’ का स्थान दिया गया ।
(a) वर्ष 2007
(b) वर्ष 1947
(c) वर्ष
2005
(d) वर्ष 2010
उत्तर
– वर्ष 2005 ।
प्रश्न 49 – भारतीय संविधान के अनुसार लड़की – लड़के की
आयु विवाह के समय होनी चाहिए ।
(a) 18 वर्ष – 20 वर्ष
(b) 17 वर्ष – 21 वर्ष
(c) 18 वर्ष – 21 वर्ष
(d) 21 वर्ष – 25 वर्ष
उत्तर
– 18 वर्ष – 21 वर्ष ।
प्रश्न 50 – शिक्षा को संविधान के किस संशोधन द्वारा
समवर्ती सूची में डाला गया है।
(a) 15 वें संविधान संशोधन
(b) 21 वें संविधान संशोधन
(c) 42 वें संविधान संशोधन
(d) 45 वें संविधान संशोधन
उत्तर
– 42 वें संविधान संशोधन ।
प्रश्न 51 – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद
प्रारम्भिक शिक्षा को प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार बताता है।
(a) 20–ए
(b) 21-ए
(c) 45
(d) 45-ए
उत्तर
– 21-ए ।
प्रश्न 52 – निम्नलिखित में से किसे संसद का अभिन्न भाग
कहा जाता है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) राष्ट्रपति
(d) उपराष्ट्रपति
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 53 – भारतीय संसद के कितने अंग है।
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 1
उत्तर
– 3 ।
प्रश्न 54 – भारतीय संसद के कितने सदन है।
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर
– दो ।
प्रश्न 55 – संसद के किस सदन को प्रतिनिधि सभा भी कहा जाता
है।
(a) लोकसभा को
(b) राज्यसभा को
(c) a व b दोनो को
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– लोकसभा को ।
प्रश्न 56 – संसद का लोकप्रिय सदन है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– लोकसभा ।
प्रश्न 57 – संसद का स्थायी सदन है।
(a) लोकसभा
(b) राज्यसभा
(c) a व b दोनो
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर
– राज्यसभा ।
प्रश्न 58 – भारतीय संसद बनती है।
(a) केवल लोकसभा द्वारा
(b) राज्यसभा एवं लोकसभा के द्वारा
(c) लोकसभा
एवं राष्ट्रपति के द्वारा
(d) लोकसभा, राज्यसभा एवं राष्ट्रपति के
द्वारा
उत्तर
– लोकसभा, राज्यसभा
एवं राष्ट्रपति के द्वारा ।
प्रश्न 59 – वर्ष 1986 से सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य
न्यायाधीस के अतिरिक्त कितने न्यायाधीशों का प्रवधान किया गया है।
(a) 20
(b) 22
(c) 25
(d) 28
उत्तर
– 25 ।
प्रश्न 60 – उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या
में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) विधि मंत्रालय
उत्तर
– संसद ।
प्रश्न 61 – सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की
नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) मंत्रिपरिषद्
(d) संसद
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 62 – सर्वोच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों की
नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) सर्वोच्च
न्यायालय का न्यायाधीश
(d) सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस
के परामर्श से राष्ट्रपति
उत्तर
– सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीस के परामर्श से राष्ट्रपति ।
प्रश्न 63 – भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों
की संख्या सबसे कम है।
(a) हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय
(b) केरल उच्च न्यायालय
(c) गुजरात
उच्च न्यायालय
(d) सिक्किम उच्च न्यायालय
उत्तर
– सिक्किम उच्च न्यायालय ।
प्रश्न 64 – भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशो
की संख्या सबसे अधिक है।
(a) बम्बई उच्च न्यायालय
(b) कलकत्ता उच्च न्यायालय
(c) गुवाहाटी
उच्च न्यायालय
(d) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
उत्तर
– इलाहाबाद उच्च न्यायालय ।
प्रश्न 65 – भारत के 24 उच्च न्यायालयों में किसकी स्थापना
सबसे बाद में हुई है।
(a) सिक्किम उच्च न्यायालय
(b) छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय
(c) उत्तराखण्ड
उच्च न्यायालय
(d) त्रिपुरा उच्च न्यायालय
उत्तर
– त्रिपुरा उच्च न्यायालय ।
प्रश्न 66 – बम्बई उच्च न्यायालय, कलकत्ता उच्च न्यायालय तथा मद्रास उच्च न्यायालय
की स्थापना एकसाथ हुई थी इस उच्च न्यायालयों की स्थाना किस वर्ष हुई थी ।
(a) 1862 ई.
(b) 1866 ई.
(c) 1884 ई.
(d) 1948 ई.
उत्तर
– 1862 ई. ।
प्रश्न 67 – किस उच्च न्यायालय के सर्वाधिक स्थायी/अस्थायी
खण्डपीठ है।
(a) राजस्थान उच्च न्यायालय
(b) गुवाहाटी उच्च न्यायालय
(c) बम्बई
उच्च न्यायालय
(d) मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय
उत्तर
– बम्बई उच्च न्यायालय ।
प्रश्न 68 – भारत के किस संघ शासित क्षेत्र का अपना उच्च
न्यायालय है।
(a) लक्षद्वीप
(b) चण्डीगढ़
(c) दिल्ली
(d) पुडुचेरी
उत्तर
– दिल्ली ।
प्रश्न 69 – निम्नलिखित में से किस राज्य का अपना स्वयं
का उच्च न्यायालय नही है।
(a) सिक्किम
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) मणिपुर
उत्तर
– मणिपुर ।
प्रश्न 70 – न्यायाधीश किसी मुकदमे पर निर्णय देता है।
(a) दलीलों के आधार पर
(b) दिए गए शुल्क के आधार पर
(c) सबूतों
के आधार पर
(d) पुलिस तहकीकात के आधार पर
उत्तर
– सबूतों के आधार पर ।
प्रश्न 71 – लोक सभा के लिए कितने सदस्य मनोनीत हो सकते
है।
(a) एक भी नही
(b) दो
(c) तीन
(d) बारह
उत्तर
– दो ।
प्रश्न 72 – लोकसभा के प्रत्येक सत्र का प्रथम घण्टा
............. से शुरू होता है।
(a) सार्वजनिक काल
(b) विशेषाधिकार काल
(c) शून्य
काल
(d) प्रश्न काल
उत्तर
– प्रश्न काल ।
प्रश्न 73 – भारत की सर्वोच्च कानून निर्माण संस्था है।
(a) राष्ट्रपति
(b) न्यायपालिका
(c) संसद
(d) प्रधानमंत्री व उसका मंत्रिपरिषद
उत्तर
– संसद ।
प्रश्न 74 – भारत में राज्य के राज्य पाल की नियुक्ति
कौन करता है।
(a) प्रधानमंत्री
(b) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(c) भारत
के राष्ट्रपति
(d) संसद
उत्तर
– भारत के राष्ट्रपति ।
प्रश्न 75 – भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ।
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(c) जाकिर
हुसैन
(d) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर
– डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ।
प्रश्न 76 – भारत के राष्ट्रपति को उसके कार्यकाल से
हटाया जा सकता है।
(a) प्रधानमंत्री द्वारा
(b) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(c) मुख्य
चुनाव आयुक्त द्वारा
(d) संसद द्वारा
उत्तर
– संसद द्वारा ।
प्रश्न 77 – भारतीय सेना का सर्वोच्च कमाण्डर कौन होता
है।
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) गृहमंत्री
(d) रक्षामंत्री
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 78 – वर्तमान लोकसभा है।
(a) 13 वीं
(b) 15 वीं
(c) 14 वी
(d) 16 वी
उत्तर
– 15 वी ।
प्रश्न 79 – जवाहरलाल नेहरू की मृत्यु के बाद
प्रधानमंत्री का कार्यभार किसने सम्भाला ।
(a) गुलजारी लाल नन्दा
(b) मोरारजी देसाई
(c) लाल
बहादुर शास्त्री
(d) इंदिरा गाँधी
उत्तर
– गुलजारी लाल नन्दा ।
प्रश्न 80 – आयकर, केन्द्रीय कर , सीमा – शुल्क राजस्व के द्वारा जुटाया गया धन
जाता है।
(a) भारत सरकार को
(b) आकस्मिक निधि में
(c) संचितनिधि
में
(d) ये सभी
उत्तर
– संचित निधि में ।
प्रश्न 81 – पंचायती राज संस्थाओं का निर्माण सर्वप्रथम
किस राज्य ने किया था ।
(a) राजस्थान
(b) महारष्ट्र
(c) बिहार
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर
– राजस्थान ।
प्रश्न 82 – संवैधानिक सरकार का अर्थ है।
(a) संविधान की शर्तों के अनुसार
सरकार
(b) कानून के अनुसार सरकार
(c) लोकतान्त्रिक
सरकार
(d) ये सभी
उत्तर
– ये सभी ।
प्रश्न 83 – नगरपालिका कमेटी का प्रधान कहलाता है।
(a) पार्षद
(b) मेयर
(c) कलेक्टर
(d) अध्यक्ष
उत्तर
– अध्यक्ष ।
प्रश्न 84 – ग्राम
पंचायत के कितने पक्ष है।
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर
– 3 ।
प्रश्न 85 – ग्राम न्यायालय कहलाता है।
(a) ग्राम सभा
(b) न्याय पंचायत
(c) ग्राम
पंचायत
(d) ग्राम अदालत
उत्तर
– न्याय पंचायत ।
प्रश्न 86 – भारत की संसदीय प्रणाली इस सिद्धान्त पर
कार्य करती है।
(a) बहुमत की जीत
(b) आनुपातिक प्रतिनिधित्व
(c) बहुमत
(d) लोकप्रिय लोकतंत्र
उत्तर
– बहुमत की जीत ।
प्रश्न 87 – निम्नलिखित में से कौन सा राजनीतिक शक्ति का
मुख्य स्त्रोत है।
(a) संविधान
(b) जनता
(c) संसद
(d) संसद एवं राज्य विधान मण्डल
उत्तर
– जनता ।
प्रश्न 88 – त्रिस्तरीय (पंचायती राज एवं नगरीय प्रशासन)
प्रशासनिक व्यवस्था का विरोधी कौन था ।
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) के एम मुंशी
(c) डॉ
भीमराव अम्बेडकर
(d) जमुना लाल बजाज
उत्तर
– डॉ भीमराव अम्बेडकर ।
प्रश्न 89 – प्रजातंत्र को ‘जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा शासन’ किसने कहा ।
(a) अब्राहम लिंकन ने
(b) जार्ज वाशिंगटन ने
(c) रूजवेल्ट
ने
(d) चर्चिल ने
उत्तर
– अब्राहम लिंकन ने ।
प्रश्न 90 – ‘बाल संसद’ छात्रों को व्यावहारिक
ज्ञान देता है।
(a) अर्थशास्त्र का
(b) इतिहास का
(c) भूगोल
का
(d) राजनीति विज्ञान का
उत्तर
– राजनीति विज्ञान का ।
प्रश्न 91 – बोल्शेविक क्रान्ति के नायक थे ।
(a) मार्क्स
(b) लेनिन
(c) माओ
(d) स्टॉलिन
उत्तर
– लेनिन ।
प्रश्न 92 – राज्य की कार्यपालिका शाक्ति किसमें निहित
होती है।
(a) मुख्यमंत्री में
(b) राज्यपाल में
(c) मन्त्रिपरिषद्
में
(d) राष्ट्रपति में
उत्तर
– राज्यपाल में ।
प्रश्न 93 – राज्य सरकार का कार्यकारी अध्यक्ष कौन है।
(a) मुख्यमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
का सचिव
(d) मुख्य सचिव
उत्तर
– राज्यपाल ।
प्रश्न 94 – भारतीय राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति
कौन करता है।
(a) संघीय मन्त्रिमण्डल
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) राष्ट्रपति
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 95 – राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे देता है।
(a) राज्य के मुख्यमंत्री को
(b) प्रधानमंत्री को
(c) संसद
को
(d) राष्ट्रपति को
उत्तर
– राष्ट्रपति को ।
प्रश्न 96 – निम्न में से किसको हटाने का प्रावधान
संविधान में नहीं है।
(a) उपराष्ट्रपति
(b) राष्ट्रपति
(c) गवर्नर
(d) एटार्नी जनरल
उत्तर
– गवर्नर ।
प्रश्न 97 – उपराज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है।
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राज्यपाल
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 98 – विधान परिषद का कार्यकाल है।
(a) 6 वर्ष
(b) 7 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 5 वर्ष
उत्तर
– 5 वर्ष ।
प्रश्न 99 – राज्यपाल राज्य में किसका प्रतिनिधि होता
है।
(a) राष्ट्रपति का
(b) गृहमंत्री का
(c) प्रधानमंत्री
का
(d) मुख्यमंत्री का
उत्तर
– राष्ट्रपति का ।
प्रश्न 100 – सामान्य रूप से राज्यपाल का कार्यकाल होता
है।
(a) 3 वर्ष
(b) 4 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर
– 5 वर्ष ।
प्रश्न 101 – राज्यसभा का सभापति कौन होता है।
(a) उपराष्ट्रपति
(b) विपक्ष का नेता
(c) गृहमंत्री
(d) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
निर्वाचित व्यक्ति
उत्तर
– उपराष्ट्रपति ।
प्रश्न 102 – राजस्थान में लोकसभा के लिए निर्वाचित सदस्यों
की संख्या है।
(a) 21
(b) 26
(c) 30
(d) 25
उत्तर
– 25 ।
प्रश्न 103 – प्रधानमंत्री है।
(a) राष्ट्र प्रमुख
(b) राष्ट्र एवं शासन प्रमुख
(c) शासन
प्रमुख
(d) ये सभी
उत्तर
– शासन प्रमुख ।
प्रश्न 104 – संसद का निर्माण होता है।
(a) लोकसभा एवं राज्यसभा दोनो से
(b) राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा से
(c) सिर्फ
लोकसभा से
(d) सिर्फ राज्यसभा से
उत्तर
– राष्ट्रपति, लोकसभा एवं राज्यसभा से ।
प्रश्न 105 – भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की
प्रक्रिया करने का श्रेय दिया जाता है।
(a) श्रीमती इन्दिरा गाँधी को
(b) राजीव गाँधी को
(c) पी
वी नरसिंहा राव को
(d) अटल बिहारी वाजपेयी को
उत्तर
– पी वी नरसिंहा राव को ।
प्रश्न 106 – चुनाव आयोग का मुख्यालय कहॉ है।
(a) मुम्बई में
(b) चेन्नई में
(c) कोलकाता
में
(d) दिल्ली में
उत्तर
– दिल्ली में ।
प्रश्न 107 – भारतीय सेना के तीनों अंगों का प्रमुख होता
है।
(a) राष्ट्रपति
(b) उपराष्ट्रपति
(c) प्रधानमंत्री
(d) रक्षामंत्री
उत्तर
– राष्ट्रपति ।
प्रश्न 108 – भारत में लगभग कितने प्रतिशत आबादी आदिवासियों
की है।
(a) 6 प्रतिशत
(b) 8 प्रतिशत
(c) 10 प्रतिशत
(d) 12 प्रतिशत
उत्तर
– 8 प्रतिशत ।
प्रश्न 109 – सच्चर समिति ने किस समुदाय की स्थितियों का
जायजा लिया ।
(a) हिन्दू
(b) मुस्लिम
(c) सिख
(d) ईसाई
उत्तर
– मुस्लिम ।
प्रश्न 110 – संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित
जातियों को केन्द्र और राज्य सरकारों के अन्तर्गत प्रशासनिक सेवाओं में स्थान
आरक्षित किए गए है।
(a) अनुच्छेद 340
(b) अनुच्छेद 352
(c) अनुच्छेद
253
(d) अनुच्छेद 335
उत्तर
– अनुच्छेद 335 ।
Comments
Post a Comment